Jasprit Bumrah recorded his career-best bowling figures of 6/33 to help India bowl out Australia for 151 and take a mammoth innings lead of 292 runs on day three of the Boxing Day Test at the Melbourne Cricket Ground. While the world heaped praise on Jasprit Bumrah for his record-breaking feat, captain Virat Kohli was not far behind. In an incredible gesture, Kohli doffed his hat to the bowler
#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #ViratKohli #JaspritBumrah
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आंधी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 33 रन देकर 6 विकेट झटके. बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महज 151 रनों पर समेट दिया. बुमराह की गेंदबाजी को जिसने भी देखा वो उनका मुरीद हो गया. विराट कोहली ने भी बीच मैदान पर उन्हें स्पेशल अंदाज में सलाम किया